ICC रैंकिंग: वनडे में शिखर धवन को हुआ फायदा, टी-20 में टॉप-10 में शामिल हुए रिजवान
श्रीलंका दौरे में कप्तानी कर रहे शिखर धवन को ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दो स्थानों का फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक (86*) लगाने वाले धवन अब 16वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं विराट कोहली शीर्ष रैंक वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। वह 848 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। आइए एक नजर डालते हैं रैंकिंग्स पर।
ऐसी है टॉप-10 बल्लेबाजों की स्थिति
बाबर के 873 रेटिंग अंक हैं और वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से ऊपर हैं। इनके बाद क्रमशः रोहित शर्मा, रॉस टेलर और आरोन फिंच का नंबर आता है। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 775 अंको के साथ छठे पायदान पर है। डेविड वॉर्नर और शाई होप के 773 रेटिंग अंक हैं और दोनों संयुक्त रूप से सातवें पायदान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी और क्विंटन डिकॉक क्रमशः नौवें और दंसवे पायदान पर हैं।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
गेंदबाजों में भारत के युजवेंद्र चहल चार स्थानों के फायदे से 20वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे में पांच विकेट लिए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को 22 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 36वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (39वें), आयरलैंड के सिमी सिंह (51वें) और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी (70वें) ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है।
टी-20 रैंकिंग में इन बल्लेबाजों ने लगाई बड़ी छलांग
हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान और लियाम लिविंगस्टोन को बड़ा फायदा पंहुचा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों से सर्वाधिक रन बनाए थे। रिजवान ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने पहली बार टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं लिविंगस्टोन 144 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर 27वें पायदान पर आ गए हैं।
लिविंगस्टोन बने थे 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में 216.17 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में पहले टी-20 में तेज शतक लगाया था।