तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया है।
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (76*) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 154/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में इंग्लैंड ने जैसन रॉय (64) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
सीरीज में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से रिजवान ने 76* रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने निराश किया। मध्यक्रम में फखर जमान ने 24 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम ने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने चार विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड ने रॉय के आक्रामक अर्धशतक और कप्तान मोर्गन की 12 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
मोहम्मद रिजवान
रिजवान ने खेली जुझारू पारी, हासिल की ये उपलब्धि
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जुझारू पारी खेली। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 57 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक है।
विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने पूरे 20 ओवर्स तक बल्लेबाजी की और नाबाद लौटे।
बता दें ऐसा कारनामा उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक चौथी बार किया है।
आदिल राशिद
राशिद ने की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान को सीमित स्कोर तक रोकने में इंग्लिश स्पिनर राशिद का बड़ा योगदान रहा। लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद ने चार ओवर्स में 35 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें कप्तान बाबर आजम का विकेट भी शामिल था।
उनके नाम अब 62 मैचों में 65 विकेट हो गए हैं और उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की बराबरी कर ली है।
इस बीच राशिद ने विकेटों के मामले में इमरान ताहिर (63) और डेल स्टेन (64) को पीछे छोड़ा है।
जैसन रॉय
रनों के मामले में पीटरसन से आगे निकले रॉय
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉय ने 36 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। रॉय का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठा अर्धशतक है और उन्होंने अर्धशतकों के मामले में जो रूट को पीछे छोड़ दिया है।
रॉय के नाम अब 48 मैचों में 1,193 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में केविन पीटरसन
(1,176) को पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी
लिविंगस्टोन बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
लिविंगस्टोन ने तीन मैचों में 216.17 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में पहले टी-20 में तेज शतक लगाया था।