ICC रैंकिंग: जो रूट को एशेज में दमदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, दूसरे स्थान पर पहुंचे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग्स जारी की। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को एशेज 2023 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। रूट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके 859 रेटिंग अंक हो गए हैं। सूची में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (883) ने कब्जा जमा रखा है। आइए अन्य खिलाड़ियों की स्थिति भी जानते हैं।
स्टीव स्मिथ और बाबर आजम को 2-2 स्थान का फायदा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (842) को भी एशेज में बेहतर प्रदर्शन के चलते दो स्थान का फायदा हुआ है। वह 5वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (829) भी रैंकिंग में 2 स्थान ऊपर चढ़कर छठे से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय रोहित शर्मा (759) को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीयों का जलवा
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (879) अभी भी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय रविंद्र जडेजा (782) ने दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नंबर-2 पर कगिसो रबाडा का कब्जा है। क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी अंतिम रैंकिंग चौथे स्थान के साथ समाप्त की। मार्क वुड दो स्थान ऊपर चढ़कर 21वें और क्रिस वोक्स आठ स्थान ऊपर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली और रोहित को एक-एक स्थान का नुकसान
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 7 स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बाबर (886) पूर्व की भांति पहले नंबर पर बने हुए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊपर शुभमन गिल हैं। गिल 724 रेटिंग अंकों के साथ 7वें नंबर पर हैं। विराट कोहली (712) और रोहित (700) एक-एक स्थान नीचे गिरकर क्रमशः 9वें और 11वें नंबर पर आ गए हैं। स्मिथ (702) ने एक स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-10 में प्रवेश कर लिया है।
वनडे गेंदबाजी में सिराज एक स्थान नीचे गिरे
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (705) ने पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर उन्हीं के साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (686) काबिज हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (682) एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय मोहम्मद सिराज (677) रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।