ICC रैंकिंग: टी-20 में भुवनेश्वर-चहल को पंहुचा फायदा, वनडे में टॉप-10 में लौटे स्टार्क
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फायदा पंहुचा है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर अब 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी 10 स्थानों की बढ़त हासिल की है। वहीं श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
ऐसा रहा भुवनेश्वर और चहल का प्रदर्शन
भुवनेश्वर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 22 रन देकर चार विकेट लिए थे और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका दौरे में उपकप्तान की जिम्मेदारी में नजर आने वाले भुवनेश्वर टी-20 में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं। वहीं रविवार को हुए मैच में कसी हुई गेंदबाजी करने वाले चहल अब 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। चहल ने पिछले टी-20 मैच में 19 रन देकर एक विकेट लिया था।
हसरंगा ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ा है और गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरा पायदान हासिल किया है। हसरंगा ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच में 28 रन देकर दो विकेट लिए थे। शीर्ष-10 गेंदबाजों की रैंकिंग में छह रिस्ट स्पिनर शामिल हैं। हसरंगा के अलावा तबरेज शम्सी (पहला), राशिद खान (तीसरे), आदिल राशिद (चौथे), एडम जैम्पा (सातवें) और ईश सोढ़ी (नौवें) अन्य रिस्ट स्पिनर हैं।
केएल राहुल और कोहली टॉप-10 में शामिल
बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली और केएल राहुल शीर्ष-10 में बने हुए हैं। कोहली 747 रेटिंग अंको के साथ पांचवे जबकि राहुल 728 रेटिंग अंको के साथ छठे पायदान पर हैं। बता दें ये दोनों श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान शीर्ष पर बरकरार हैं। मलान के बाद दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः बाबर आजम और आरोन फिंच बने हुए हैं।
वनडे रैंकिंग में स्टार्क और हेजलवुड को पहुंचा फायदा
वेस्टइंडीज दौरे में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मिचेल स्टार्क को दस स्थानों को फायदा पंहुचा है और वनडे में शीर्ष-10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 11 विकेट लेने वाले स्टार्क अब 652 रेटिंग अंको के साथ आठवें पायदान पर हैं। जोश हेजलवुड भी अच्छी बढ़त के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में पांच विकेट लिए थे।