श्रीलंका बनाम भारत: पहले टी-20 में भारत ने दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (50) की बदौलत 164/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 126 के स्कोर पर सिमट गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली गेंद पर ही पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाया था। धवन (46) और संजू सैमसन (27) ने पारी को संभाला और फिर सूर्यकुमार यादव (50) ने शानदार पारी खेली। श्रीलंका के लिए चमीरा और हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में चरिथ असलंका (44) ने श्रीलंका के लिए शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट हासिल किए।
शॉ के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर पृथ्वी शॉ पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट हुए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय हैं। टी-20 डेब्यू पर गोल्डेन डक हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय बने हैं।
सूर्यकुमार ने हासिल की ये उपलब्धि
51 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आने वाले सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। यादव ने 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। पहले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में यह यादव का दूसरा अर्धशतक है। गौतम गंभीर के साथ वह पहली तीन पारियों में संयुक्त रूप से भारत के लिए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मिलर और अकमल से आगे निकले धवन
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 36 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। इस दौरान धवन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,700 रन भी पूरे किए। धवन ने 66 मैचों में 28.18 की औसत से 1,719 रन बनाए हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में वह डेविड मिलर (1,716) और उमर अकमल (1,690) से आगे निकल गए हैं।
चहल ने की ताहिर की बराबरी
युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर्स में केवल 19 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों के मामले में चहल ने इमरान ताहिर (63) की बराबरी कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ वह 15 विकेट ले चुके हैं। 2019 में हुए क्रिकेट विश्व कप के बाद से चहल ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं।