Page Loader
आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 27, 2021
10:14 am

क्या है खबर?

तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज एविन लेविस (55*) की अच्छी पारी के बावजूद 152 के स्कोर पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (51*) की बदौलत 30.3 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 24 के स्कोर पर पहला और 119 के स्कोर तक सातवां विकेट गंवा दिया था। लेविस (55*) के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मिचेल स्टार्क (43/3) सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 27 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, वेड (51*) और एलेक्स केरी (35) की बदौलत उन्होंने मैच जीत लिया। मिचेल मार्श ने भी 29 रनों का योगदान दिया था।

मिचेल स्टार्क

हूपर और क्लूजनर से आगे निकले स्टार्क

लगातार तीसरे वनडे में मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उन्होंने 43 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। वनडे क्रिकेट में स्टार्क के नाम 195 विकेट हो गए हैं। वनडे विकेटों के मामले में उन्होंने लांस क्लूजनर (192) और कार्ल हूपर (193) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (195) की बराबरी भी कर ली है।

उपलब्धि

वेड और केरी ने हासिल की ये उपलब्धि

52 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी के दौरान वेड ने पांच चौके और दो छक्के लगाए। वनडे क्रिकेट में यह उनका 11वां अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे अर्धशतकों के मामले में उन्होंने कैमरून व्हाइट (11) की बराबरी कर ली है। 35 रनों की पारी के दौरान केरी (1,203) ने वनडे क्रिकेट में अपने 1,200 रन भी पूरे किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे रनों के मामले में उन्होंने ब्रेट ली (1,176) को पीछे छोड़ा है।

जानकारी

लेविस ने लगाया 10वां वनडे अर्धशतक

लेविस ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 55 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 10वां अर्धशतक लगाया।