ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जनवरी महीने में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए तीन खिलाड़ियों को नामांकित किया है, जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इनके अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी इस पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जनवरी में गिल ने किया था कमाल
गिल ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक (208) लगाने का कारनामा कर दिखाया था। उस सीरीज में उन्होंने दोहरे शतक के अलावा एक शतकीय पारी भी खेली थी। उनके स्कोर क्रमशः 208, 40* और 112 रहे थे। इससे पहले उन्होंने जनवरी में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल किया था। उन्होंने उस सीरीज में क्रमशः 70, 21 और 116 के स्कोर किए थे।
पिछले महीने कैसा रहा सिराज का प्रदर्शन?
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका टीम के खिलाफ जनवरी में उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्होंने वनडे सीरीज में सर्वाधिक नौ विकेट (2/30, 3/30 और 4/32) लिए थे। वह निरंतर विकेट ले रहे हैं, जिसके चलते वनडे में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज बन चुके हैं। सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने कुल पांच विकेट लिए थे। उन्होंने हैदराबाद वनडे में 46 रन देकर चार विकेट झटके थे।
कॉनवे ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगाए थे शतक
जनवरी की शुरुआत में कॉनवे ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट में शतक (122) लगाया था। वहीं उन्होंने कराची में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक (101) लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस वनडे सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः0, 101 और 52 रहे थे। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में 10, 7 और 138 के स्कोर किए थे।
महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों को मिली जगह
महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की फोबी लीचफील्ड व बेथ मूनी और इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुई हैं। पिछले महीने लीचफील्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे में कुल 154 रन बनाए थे। वहीं मुनी को उस सीरीज के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। इंग्लैंड की युवा ऑलराउंडर स्क्रिवेंस ने अंडर-19 विश्व कप में कप्तानी की और अपनी टीम को उपविजेता बनाया था।
अंडर-19 विश्व कप में स्क्रिवेंस बनी थी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अंडर-19 विश्व कप में स्क्रिवेंस ने 42 की औसत से 293 रन बनाए। इंग्लिश कप्तान ने गेंदबाजी में 7.11 की औसत और 3.10 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट चटकाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।