Page Loader
मोहम्मद सिराज ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
मोहम्मद सिराज वनडे में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं (फोटो: ट्विटर/@mdsirajofficial)

मोहम्मद सिराज ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े

Jan 25, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है। सिराज के अब 729 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे मैच 15 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

रिकॉर्ड

सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन 

सिराज ने भारत के लिए अब तक 21 वनडे मैच खेले हैं और 20.76 की शानदार औसत से 38 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 4.62 की रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो मुकाबले खेले और पांच विकेट लिए। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने नौ विकेट झटके थे। वह टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। आखिरी वनडे मुकाबले में भी उनको आराम दिया गया था।

आंकड़े

सिराज ने 2022 में भी किया था शानदार प्रदर्शन 

सिराज को ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी जगह मिली है। इस टीम में उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को टीम की घोषणा की थी। सिराज ने पिछले साल 15 वनडे मैच खेले थे और 24 विकेट झटके थे। उनका औसत 23.50 का था। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/29 विकेट रही है। इस साल वह पांच मैचों में कुल 14 विकेट ले चुके हैं।

शुभमन गिल 

शुभमन गिल को भी हुआ बड़ा फायदा

बल्लेबाजी में जोरदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाई है। पिछले चार वनडे में तीन शतक जमाने वाले गिल अब 734 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 20 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं विराट कोहली 727 अंक के साथ सातवें और कप्तान रोहित शर्मा 719 अंक के साथ नौवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

प्रदर्शन 

टेस्ट में भी बेस्ट हैं सिराज

सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में भी अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 मुकाबले खेले हैं और 30.39 की औसत से 46 विकेट लिए हैं। वह अपने करियर में तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/73 विकेट रही है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने आठ मैच खेले हैं और 26.72 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। वनडे विश्व कप में उनसे बहुत उम्मीदें होंगी।