Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए शॉर्टलिस्ट हुए भुवनेश्वर, राशिद खान भी शामिल

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए शॉर्टलिस्ट हुए भुवनेश्वर, राशिद खान भी शामिल

Apr 08, 2021
03:55 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मार्च महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' ​अवार्ड के लिए भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शॉर्टलिस्ट किया है। उनके अलावा जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और अफगानिस्तान के राशिद खान इस अवार्ड की रेस में दो अन्य खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ महिला वर्ग में भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ व पूनम राउत और दक्षिण अफ्रीका के लिजेल ली शॉर्टलिस्ट हुए हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

ट्विटर पोस्ट

ICC ने की घोषणा

प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा भुवनेश्वर का प्रदर्शन

लम्बे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2/15 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ चार विकेट लिए थे। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.39 का रहा था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भुवनेश्वर ने 22.50 की औसत से छह विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने किफायती गेंदबाजी (इकॉनमी रेट- 4.66) भी की थी।

आंकड़े

मार्च में ऐसा रहा राशिद और सीन का प्रदर्शन

मार्च में राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट खेला और 25 की औसत से 11 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ही तीन टी-20 मैचों में 12.6 की औसत से छह विकेट हासिल किए थे। जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में दो शतक (105 और 151*) लगाए थे। उन्होंने दो मैचों में 132 की जबरदस्त औसत से 264 रन बनाए थे।

महिला खिलाड़ी

शॉर्टलिस्ट हुईं महिला खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

राजेश्वरी ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेले। इस बीच उन्होंने वनडे सीरीज में 3.56 के इकॉनमी रेट से आठ विकेट और टी-20 सीरीज में चार विकेट लिए। वहीं पूनम ने प्रोटियाज टीम के ही खिलाफ वनडे सीरीज में 87.66 की औसत से 263 रन बनाए थे। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 288 रन बनाए थे।

प्लेयर ऑफ द मंथ

अब तक भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के झोली में गए हैं ये अवार्ड्स

जनवरी महीने में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। पंत ने जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया था। इसके बाद फरवरी महीने के लिए पुरुष वर्ग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाजी मारी थी। दूसरी तरफ महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी बीअमाउंट को यह अवार्ड मिला था।