
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: पहले वनडे में बांग्लादेश ने दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ढाका में खेले गए पहले वनडे मैच में मेहदी हसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 रन से हरा दिया है। हसन ने चार विकेट चटकाए और श्रीलंका 258 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
वनिंदु हसरंगा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से मदद नहीं मिलने के कारण वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आइए जानते हैं मैच में क्या बने रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह बांग्लादेश ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन दास का विकेट शुरु में ही गंवा दिया था। तमीम इकबाल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम का स्कोर एक समय 99/4 हो गया था।
मुशफिकुर रहीम (84) और महमुदुल्लाह (54) ने अपनी टीम को 257/6 के स्कोर तक पहुंचाया था। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ा गई। पूरी टीम केवल 224 रन ही बना सकी थी।
तमीम इकबाल
तमीम ने बनाया ये रिकॉर्ड
शुरुआत में बांग्लादेशी टीम मुश्किल में थी, लेकिन तमीम ने उन्हें सही से लीड किया। उन्होंने 70 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। यह वनडे में उनका 51वां अर्धशतक था।
अपनी पारी के दौरान तमीम 14,000 रन बनाने वाले केवल 10वें ओपनर बने। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (19,298) ने ओपनर के तौर पर सबसे अधिक रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑफ-स्पिनर मेहदी हसन मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को हसन ने सेटल नहीं होने दिया। उन्होंने 10 ओवर्स में 30 रन देकर चार विकेट लिए।
मुस्तफिजुर रहमान ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए और काफी असरदार साबित हुए। मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सैफुद्दीन ने ही हसरंगा का अहम विकेट लिया था।
वनिंदु हसरंगा
हसरंगा ने खेली बेहद शानदार पारी
युवा हसरंगा ने अपने ऑलराउंड खेल से काफी प्रभावित किया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट लिए 10 ओवर्स में 48 रन खर्च किए। बल्लेबाजी करते हुए जब श्रीलंका का स्कोर 102/6 था तब उन्होंने बेहद शानदार पारी खेली।
उन्होंने वनडे में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। हसरंगा की 60 गेंदों में 74 रनों की पारी भी श्रीलंका को जीत नहीं दिला सकी। हसरंगा की पारी में पांच छक्के और तीन चौके शामिल रहे।