पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को पारी से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टेस्ट चौथे दिन ही जीतकर पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 510/8 के स्कोर पर घोषित की थी और फिर उन्होंने जिम्बाब्वे को पहली पारी में 132 के स्कोर पर समेट दिया था। फॉलो-ऑन खेलने को मजबूर हुई जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में भी 231 रन ही बना सकी और पाकिस्तान पारी तथा 147 रनों से जीत गया।
अजहर ने 6,500 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया
36 वर्षीय अजहर ने 240 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 126 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान अजहर ने अपने टेस्ट करियर में 6,500 रनों के आंकड़े को पार किया। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बने हैं। उनके नाम अब 43.28 की औसत से 6,579 रन हो गए हैं।
आबिद ने लगाया पहला टेस्ट दोहरा शतक
आबिद अली ने 407 गेंदों में 215 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 29 चौके शामिल थे। करियर का तीसरा शतक लगाने वाले आबिद का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक था। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आबिद ने 800 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और अब उनके नाम 49.64 की औसत के साथ 844 रन हो गए हैं।
हसन अली और नौमान ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
हसन अली ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। 2004 में शोएब अख्तर के बाद वह लगातार तीन टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने हैं। 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ मिस्बाह उल हक के बाद नौमान अली एक टेस्ट में पांच छक्के लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे नौमान ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
नौमान अली ने 97 रन बनाए और यह पाकिस्तान के लिए किसी नंबर नौ के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर आसिफ इकबाल (146) ने 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। आबिद अली और पूर्व श्रीलंकाई ओपनर मर्वन अटापट्टू केवल दो ऐसे एशियन ओपनिंग बल्लेबाज हैं जिन्होंने अफ्रीकी धरती पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।