ICC वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल तीसरे स्थान पर पहुंचे, ईशान किशन को हुआ जबरदस्त फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके अब 750 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो अब तक के करियर में सबसे ज्यादा हैं। इस बीच ईशान किशन भी 12 स्थान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गए। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने बनाए थे 82 रन
किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 81 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली थी। यह वनडे में उनका लगातार चौथा अर्धशतक था। गिल की बात करें तो वह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 10 रन बना सके थे। इसके बाद नेपाल के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने अपने 1,500 रन भी पूरे किए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
गिल ने 29 पारियों में अपने 1,500 रन पूरे किए थे। वह इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने श्रेयस अय्यर (34 पारी) का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
बाबर शीर्ष पर बरकरार
बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके 882 रेटिंग अंक हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन 777 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गिल (750),पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (732) और आयरलैंड के हैरी टेक्टर (726) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। भारत के विराट कोहली 695 रेटिंग अंको के साथ 10वें स्थान पर हैं। शीर्ष-10 बल्लेबाजों में भारत से सिर्फ कोहली और गिल ही मौजूद हैं।
पाकिस्तानी गेंदबाजों को हुआ फायदा
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 4 पायदान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2023 के शुरुआती 2 मैचों में 6 विकेट लिए थे। अफरीदी के साथी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (14 पायदान की छलांग के साथ 29वें स्थान पर) और नसीम शाह (13 पायदान की छलांग के साथ 68वें स्थान पर) ने करियर की उच्चतम रेटिंग अर्जित की है। दोनों गेंदबाजों का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है।
हेजलवुड हैं शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क शीर्ष 2 गेंदबाज हैं। हेजलवुड के 705 और स्टार्क के 686 रेटिंग अंक हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को नुकसान हुआ है। वह छठे स्थान पर खिसक गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 10वें और श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।