वनडे विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की यह वर्तमान टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। विशेष बात यह है कि टीम ने अपने सभी मुकाबले अच्छे अंतर से जीते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की यह 4 मैचों में तीसरी हार है। टीम ने एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। टीम की ओर से लिटन दास (66) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम (261) ने आसानी से 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 103* रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
भारत की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने 76 गेंदों में 88 रन की कमाल साझेदारी निभाई। रोहित के आउट होने के बाद भी रन गति धीमी नहीं पड़ी। गिल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 44 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत किया। इस दौरान भारत को कुछ ही अंतराल में गिल और श्रेयस अय्यर (19) के विकेट गंवाने पड़े। केएल राहुल 34 रन पर नाबाद रहे।
वर्तमान विश्व कप में टॉप स्कोरर बने रोहित
वर्तमान विश्व कप में रोहित सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 4 पारियों में 265 रन बना लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (249 रन, 4 पारी) को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,000 रन पूरे
कोहली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम की। कोहली ने इस पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 26,000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। उन्होंने 106.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 103* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। कोहली ने गुरुवार को अपने वनडे क्रिकेट करियर का 48वां शतक जमाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली (11) ICC टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेंदुलकर (10) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित और युवराज सिंह (9-9) इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
गिल ने जमाया वनडे विश्व कप में पहला अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 96.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। गिल इस साल शानदार लय के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस साल खेले गए 22 मैचों में 68.36 की औसत से 1,299 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए।
लिटन ने जमाया 12वां वनडे अर्धशतक
इस मुकाबले में लिटन ने अपनी क्लास का शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का बड़ी निपुणता के साथ सामना किया। उन्होंने 80.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 दर्शनीय चौके भी लगाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ यह उनका पहला ही वनडे अर्धशतक है। वह भारत के खिलाफ 1 शतक भी जमा चुके हैं।
तंजीद का पहला वनडे अर्धशतक
अपना 8वां वनडे मैच खेल रहे तंजीद ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने गुरुवार को अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाया। टीम को शानदार शुरुआत देने में उका काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 118.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जमाए। तंजीद को इस विश्व कप के लिए अनुभवी तमीम इकलाब के ऊपर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया था।
दोनों टीमों की अंक तालिका में ताजा स्थिति
भारतीय टीम के वर्तमान विश्व कप में लगातार चौथी जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। टीम के नेट रन रेट का जहां तक सवाल है वह +1.659 है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 8 अंक और +1.923 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है। बांग्लादेश की बात करें तो वह 2 अंक और -0.784 नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।