वनडे विश्व कप 2023 का पहला बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने गत विजेता इंग्लैंड को हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान ने गतविजेता इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराया है। इससे पूर्व दोनों टीमें विश्व कप में 2 बार (2015 और 2019) भिड़ी थीं। दोनों बार इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 49.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 284 रन बनाए। टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज (80) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने विश्व कप में बनाया अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर
इस मैच में बनाया गया स्कोर अफगानिस्तान टीम का विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। अफगानिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 288 रन हैं, जो उसने विश्व कप 2019 में लीड्स में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। इसी तरह उसका तीसरा सवोच्च इसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। उसने दिल्ली में पहले खेलते हुए 272 रन बनाए थे। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है।
इंग्लैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 3 के स्कोर पर ही जॉनी बेयरस्टो (2) के रूप में पहला झटका लग गया। इस दौरान नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। जो रूट (11), डेविड मलान (32) और कप्तान जोस बटलर (9) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद लियाम लिविस्टोन (10), सैम कर्रन (10) और क्रिस वोक्स (9) ने भी निराश करते हुए अपना विकेट आसानी से गंवा दिया।
इंग्लैंड के लिए अकेले ब्रूक ने किया संघर्ष
इंग्लैंड की ओर से युवा बल्लेबाज ब्रूक ने जुझारू पारी खेलते हुए अच्छा संघर्ष किया। उन्होंने पारी में 108.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। वनडे विश्व कप में यह उनका पहला ही अर्धशतक रहा। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 80 रन का है।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
अफगानिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान उसके गेंदबाजों का ही रहा। बल्लेबाजी में तो टीम ने साधारण स्कोर ही बनाया था, लेकिन गेंदबाजों ने उसे अपनी काबिलियत से पहाड़ सा बना दिया। अनभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लेते हुए कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट (2.70) भी सबसे बेहतर रही। इसके अलावा रहमान ने 3 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए।
गुरबाज ने जमाया वनडे विश्व कप में पहला अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। उन्होंने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। वनडे विश्व कप में यह उनका पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने 140.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी जमाए। गुरबाज ने पहले विकेट के लिए इब्राहिम जादरान (28) के साथ मिलकर 101 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी निभाई।
गुरबाज ने बनाए ये रिकॉर्ड
गुरबाज इस मैच के दौरान वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से तीसरी सबसे बड़ी पारी (80) खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में हशमतुल्लाह शाहीदी की बराबरी हासिल की। उन्होंने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 80 रन बनाए थे। बतौर सलामी बल्लेबाज इस सूची में उनका नंबर पहला है। इसके अलावा गुरबाज और जादरान ने इस मैच में वनडे विश्व कप में टीम की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी (114) भी निभाई।
अलीखिल ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक
अफगानिस्तान के लिए इस मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज इकराम अलीखिल ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 87.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों पर 58 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह अलीखिल के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। वनडे विश्व कप में यह उनका पहला ही अर्धशतक रहा। वह अब तक 15 वनडे मैचों में 26.91 की औसत और 64.21 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं।
अंक तालिका में अफगानिस्तान की बड़ी छलांग, इंग्लैंड की हालत खराब
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने के साथ अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। टीम 10वें से सीधे छठे नंबर पर आ गई है। 3 मैचों में अब उसके -0.652 नेट रन रेट के साथ 2 अंक हो गए। इंग्लैंड 3 मैचों में से 2 हार के बाद केवल 2 अंक ही बटोर सकी है। हालांकि, वह पूर्व की भांति 5वें नंबर पर ही है, लेकिन उसका नेट रन रेट (-0.084) काफी गिर गया है।