Page Loader
रहमानुल्लाह गुरबाज ने जमाया वनडे विश्व कप में पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

रहमानुल्लाह गुरबाज ने जमाया वनडे विश्व कप में पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Oct 15, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80) ने कमाल की बल्लेबाजी की है। गुरबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक है और वनडे विश्व कप में यह उनका पहला ही अर्धशतक है। आइए गुरबाज की पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

पारी

ऐसी रही गुरबाज की पारी और साझेदारी 

गुरबाज ने पारी की शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। उन्होंने इस पारी में 140.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी जमाए। गुरबाज ने पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (28) के साथ मिलकर 101 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी है।

उपलब्धि

गुरबाज के एशिया में 1,000 रन पूरे 

गुरबाज ने इस पारी के दौरान एशिया में अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। अफगानिस्तान की ओर से एशिया में वनडे में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर रहमत शाह है। उन्होंने 60 वनडे मैचों में 1,925 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी (1,611), तीसरे पर असगर अफगान (1,350), चौथे पर मोहम्मद शहजाद (1,280), 5वें पर हशमतुल्लाह शाहिदी (1,230) और छठे पर नजीबुल्लाह जादरान (1,057) हैं।

रिकॉर्ड

गुरबाज ने हासिल की खास उपलब्धि 

गुरबाज इस मैच के दौरान वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से तीसरी सबसे बड़ी पारी (80) खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में हशमतुल्लाह शाहीदी की बराबरी हासिल की। उन्होंने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 80 रन बनाए थे। बतौर सलामी बल्लेबाज इस सूची में उनका नंबर पहला है। इसके अलावा गुरबाज और जादरान ने इस मैच में वनडे विश्व कप में टीम की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी (114) भी निभाई।

करियर आंकड़े

गुरबाज का वनडे करियर कैसा रहा है? 

21 साल के बल्लेबाज गुरबाज ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 29 मैचों की इतनी ही पारियों में 39.50 की औसत और 87.02 की स्ट्राइक रेट से 1,106 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 3 अर्धशतक के अलावा 6 शतक भी दर्ज हैं। वह लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।