Page Loader
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: इकराम अलीखिल ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इकराम अलीखिल ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@ikramalikhil15)

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: इकराम अलीखिल ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Oct 15, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज इकराम अलीखिल ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 87.88 की स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों पर 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। रीस टोपली की गेंद पर सैम करन ने उनका कैच लपका। यह इकराम के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है।

प्रदर्शन

अफगानिस्तान को मिली अच्छी शुरुआत

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। इकराम के अलावा गुरबाज ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 57 गेंदों पर 80 रन बनाए। जादरान और मुजीब उर रहमान ने 28-28 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 3, मार्क वुड ने 2 और टॉपली, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इकराम का प्रदर्शन

2 मार्च, 2019 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले इकराम ने अब तक 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 26.91 की औसत और 64.21 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है। वनडे में उन्होंने 22 चौके और 3 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट मैच भी खेला है। इस दौरान 1 पारी में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए हैं।