चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने बांग्लादेश को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए अपनी सकारात्मक शुरुआत की है।
दुबई में खेले गए मैच में बांग्लादेशी टीम पहले खेलते हुए 228 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक (101*) और केएल राहुल (41*) की नाबाद पारियों की मदद से 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
बांग्लादेश से 35 के स्कोर तक सौम्य सरकार (0), नजमुल शान्तो (0), मेहदी हसन (5), मुश्फिकुर रहीम (0), और तंजीद हसन (25) आउट हुए।
मुश्किल घड़ी में तौहीद हृदोय (100) और जेकर अली (68) ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। भारत से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।
जवाब में रोहित (41) के बाद विराट कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) बड़ी पारी नहीं खेल सके। संकट की परिस्थितियों में गिल ने जीत दिलाई।
तौहीद हृदोय
तौहीद हृदोय ने अपना पहला शतक लगाया
हृदोय ने 114 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा।
वह 118 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। वह बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले तमीम इकबाल (128 रन बनाम इंग्लैंड, 2017), शाकिब अल हसन (114 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2017) और महमुदुल्लाह (102 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2017) ने ये कारनामा किया था।
साझेदारी
जेकर अली और तौहीद हृदोय ने की बड़ी शतकीय साझेदारी
जेकर ने 114 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 68 रन बनाए।
उन्होंने हृदोय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 254 गेंदों पर 156 रन की साझेदारी की।
यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में छठे या उससे निचले क्रम पर सर्वोच्च साझेदारी बन गई है। इसके साथ-साथ यह बांग्लादेश के लिए छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
इससे पहले जेकर और महमुदुल्लाह ने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 रन की साझेदारी की थी।
शमी
शमी ने लिया अपना छठा 5 विकेट हॉल
भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 53 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का छठा 5 विकेट हॉल रहा।
इस बीच वह ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनके अब 60 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में जहीर खान (59) को पीछे छोड़ा।
मैच में उनके अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए।
200 विकेट
शमी ने वनडे में पूरे किए अपने 200 विकेट
शमी भारत से सबसे कम मैचों में 200 वनडे विकेट वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अजित अगरकर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 133 वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
विश्व के गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम सबसे कम मैचों में ये आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ने 104 मैचों में ये आंकड़ा छूआ था।
जानकारी
गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 विकेट
शमी ने अपने 200 विकेट लेने के लिए 5,126 गेंदें की। वह सबसे कम गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचने में सफल हुए हैं। उनके बाद इस सूची में स्टार्क (5,240), सकलेन (5,457), ब्रेट ली (5,457) और वकार यूनिस (5,883) हैं।
रोहित
रोहित ने पूरे किए 11,000 वनडे रन
रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन की उम्दा पारी खेली और इस बीच वनडे में अपने 11,000 रन पूरे किए।
वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के कुल 10वें और भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे प्रारूप में रोहित से पहले 11,000 रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (13,963*) और सौरव गांगुली (11,221) ने ही बनाए थे।
रोहित
रोहित ने पूरे किए दूसरे सबसे तेज 11,000 वनडे रन
रोहित दूसरी सबसे कम पारियों (261) में 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ कोहली (222) है। उन्होंने इस मामले में तेंदुलकर (276), रिकी पोंटिंग (286) और गांगुली (288) को भी पीछे छोड़ा है।
दिलचस्प रूप से रोहित ने 11,868 गेंदों में अपने 11,000 वनडे रन पूरे किए और गेंदों के लिहाज से उनसे तेज सिर्फ कोहली (11,831) हैं।
गिल
गिल ने खेली उम्दा पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने एक छोर संभाले रखा। भारत के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
स्पिनरों के खिलाफ धैर्य का परिचय देने वाले गिल ने तेज गेंदबाजों के विरुद्ध मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए 125 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह वनडे में गिल का 8वां शतक रहा।
वह 129 गेंदों पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे।