चैंपियंस ट्रॉफी 2025: शुभमन गिल ने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
यह उनके वनडे करियर का कुल 8वां और बांग्लादेश की टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में दूसरा शतक है।
उनकी पारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।
आइए गिल की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही गिल की पारी
जीत के लिए मिले 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने एक छोर संभाले रखा। भारत के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच गिल ने 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ धैर्य का परिचय देने वाले गिल ने तेज गेंदबाजों के विरुद्ध मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने 125 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 129 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
आंकड़े
शानदार चला रहा है गिल का वनडे करियर
गिल ने पहला वनडे मुकाबला 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 50 ही पारियों में लगभग 60 की औसत के साथ 2,600 से अधिक रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन है।
साल 2024 में गिल ने 3 मैच में 57 रन बनाए थे। 2023 में उन्होंने 29 मैचों में 63.36 की औसत से 1,584 रन बनाए थे।
जानकारी
गिल ने लगातार दूसरे वनडे में लगाया शतक
गिल ने लगातार दूसरे वनडे में अपना शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में 112 रन बनाए थे। वो मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
बांग्लादेश से 35 के स्कोर तक सौम्य सरकार (0), नजमुल शान्तो (0), मेहदी हसन (5), मुश्फिकुर रहीम (0), और तंजीद हसन (25) आउट हुए।
मुश्किल घड़ी में तौहीद हृदोय (100) और जेकर अली (68) ने टीम का स्कोर 228/10 तक पहुंचाया। भारत से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।
जवाब में रोहित (41) के बाद कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) बड़ी पारी नहीं खेल सके। संकट की परिस्थितियों में गिल और राहुल (41*) ने जीत दिलाई।