चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 107 रन से हराया है।
कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मैच में प्रोटियाज टीम ने रयान रिकेल्टन के शतक (103) की मदद से 50 ओवर के बाद 315/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में अफगानी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका से रिकेल्टन के अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा (58), वैन डेर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (52) ने उम्दा पारियां खेली और टीम ने 300+ का स्कोर बनाया।
जवाब में अफगानिस्तान ने 89 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी अफगान टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। मुश्किल घड़ी में रहमत शाह (90) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
शतक
रयान रिकेल्टन ने लगाया अपना पहला शतक
टोनी डी जोरजी (11) के विकेट के पतन के बाद रिकेल्टन ने अफगानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 48 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही कराची की पिच पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने के बाद तेजी से रन बनाए और 101 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
रिकेल्टन 106 गेंदों पर 103 रन की पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढगं से रन आउट हुए।
अर्धशतक
बावुमा और वैन डेर डुसेन ने लगाए अर्धशतक
बावुमा ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह 76 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके लगाए।
उन्होंने रिकेल्टन के साथ मिलकर 129 रन की साझेदारी भी की।
वहीं, नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए डुसेन ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 2,500 रन पूरे किए।
रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले प्रोटियाज बल्लेबाज बने मार्करम
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए मार्करम ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 36 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
मार्करम अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने इस मामले में ग्रीम स्मिथ (40 गेंद बनाम श्रीलंका, 2009) और रयान मैकलारेन (40 गेंद बनाम भारत, 2013) को पीछे छोड़ा है।
रहमत
रहमत ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
अफगानिस्तान ने 38 रन के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब रहमत क्रीज पर आए।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच संघर्ष जारी रखा और 62 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
अनुभवी रहमत को दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
वह 92 गेंदों पर 90 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने पारी में 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
चैंपियंस ट्रॉफी में यह सिर्फ चौथा ऐसा मौका है, जब दक्षिण अफ्रीका ने 300 से अधिक रन का स्कोर बनाया है।
यह सिर्फ दूसरा मौका है जब एक पारी में 4 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर किए हैं। इससे पहले 2017 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था।
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनरों ने पारी में कुल 19 ओवर किए। यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कलाई स्पिनरों ने मिलकर पारी में 10 से अधिक ओवर किए हैं।