चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रयान रिकेल्टन ने वनडे में अपना पहला शतक लगाया, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (103) लगाया।
यह उनके युवा वनडे करियर का पहला और लिस्ट-A करियर का कुल 7वां शतक है।
इस बीच उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी की।
आइए सलामी बल्लेबाज रिकेल्टन की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही रिकेल्टन की पारी
टोनी डी जोरजी (11) के विकेट के पतन के बाद रिकेल्टन ने अफगानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 48 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही कराची की पिच पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने के बाद तेजी से रन बनाए और 101 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
वह 106 गेंदों पर 103 रन की पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढगं से रन आउट हुए।
साझेदारी
रिकेल्टन और बावुमा ने की 129 रन की साझेदारी
रिकेल्टन और बावुमा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की बड़ी साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बावुमा 76 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके लगाए।
यह उनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक रहा।
दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान ने अपने वनडे करियर में अब तक 47 मैचों में 43.68 की औसत के साथ 1,791 रन बनाए हैं।
सूची
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले 5वें दक्षिण अफ्रीकी बने रिकेल्टन
रिकेल्टन का पहला वनडे शतक ही चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़ी टूर्नामेंट में आया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कुल 5वें बल्लेबाज बने।
उनसे पहले प्रोटियाज टीम से ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस और हाशिम अमला 1-1 शतक लगा चुके हैं।
वहीं, हर्षल गिब्स इस टूर्नामेंट में एक से अधिक शतक लगाने वाले इकलौती दक्षिण अफ्रीकी हैं। उन्होंने 3 शतक लगाए थे।
आंकड़े
ऐसा है रिकेल्टन का युवा वनडे करियर
रिकेल्टन ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2024 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 7 वनडे मैचों में 31.33 की औसत और 92.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 291 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 शतक लगाने के अलावा 1 ही अर्धशतक लगाया है।
वह दक्षिण अफ्रीका की टीम से 10 टेस्ट और 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं।