स्मिथ की बजाय कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनते देखना चाहते हैं इयान चैपल
स्टीव स्मिथ के बॉल-टेंपरिंग विवाद में फंसने के कारण एक साल के लिए बैन हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन को अपना टेस्ट कप्तान बनाया था। पेन के अंडर टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन पर तलवार लटक रही है। ऐसे में एक बार फिर स्मिथ को कमान सौंपने की चर्चा चल रही है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल के हिसाब से कमान टिम पेन को मिलनी चाहिए।
अब आगे बढ़ने का समय आ गया है- चैपल
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक चैपल ने कहा कि उनके ख्याल से अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे हिसाब से यदि आप वापस स्मिथ के पास जाते हैं तो आप पीछे की ओर जा रहे हैं। यह आगे देखने का समय है। यदि लोग पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने को लेकर उछल रहे हैं तो जवाब साफ है क्योंकि यह वापस स्मिथ के पास ही आता है।"
बॉल-टेंपरिंग विवाद पर दी चैपल ने प्रतिक्रिया
बॉल-टेंपरिंग विवाद का भूत एक बार फिर बाहर आ गया है और चैपल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्मिथ को इस चीज को होने से रोकना था। उन्होंने कहा, "कप्तान के पास ऐसी चीजों को रोकने की पूरी ताकत है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यदि वे निर्णय लेते हैं कि गेंदबाजों को भी इस बारे में पता था तो भी मेरे ख्याल से यह कमिंस के विपक्ष में नहीं जाना चाहिए।"
इस बयान के बाद फिर से चर्चा में आया बॉल टेंपरिंग विवाद
बॉल-टेंपरिंग विवाद के मुख्य अभियुक्त रहे कैमरुन बैंक्राफ्ट ने कहा था कि उन्होंने जो काम किया था उनकी जानकारी गेंदबाजों को भी थी, लेकिन उन्होंने खुद पर बात डाल दी थी। बैंक्रॉफ्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी खुद लेना चाहता था। मैंने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया और इस बारे में शायद उन्हें भी पता था।" इस बयान के बाद से ही यह विवाद वापस तूल पकड़ रहा है।
क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।