Page Loader
बॉल टेंपरिंग विवाद: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इंटेग्रिटी टीम ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट से मांगी जानकारी

बॉल टेंपरिंग विवाद: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इंटेग्रिटी टीम ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट से मांगी जानकारी

May 17, 2021
04:21 pm

क्या है खबर?

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट में बॉल टेंपरिंग की जानकारी टीम के गेंदबाजों को भी थी। इसके बाद से सैंडपेपर विवाद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। अब रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की इंटेग्रिटी टीम ने बैनक्रॉफ्ट से इस बारे में जानकारी मांगी है। आइए नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

रिपोर्ट

बैनक्रॉफ्ट के जवाब का इंतजार कर रही है इंटेग्रिटी टीम

ANI के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सूत्र ने इस बारे में बताया, "इंटेग्रिटी टीम ने आज कैमरून बैनक्रॉफ्ट से सम्पर्क किया है और पूछा है कि क्या उनके पास इस मुद्दे पर कुछ नई जानकारी है। हम उनकी तरफ से जवाब का इंतजार कर रहे हैं। वह वर्तमान में ब्रिटेन में है इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।" बता दें बैनक्रॉफ्ट इस समय ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

पूर्व बयान

इस बयान के बाद फिर से चर्चा में आया बॉल टेंपरिंग विवाद

बैनक्रॉफ्ट ने कहा था कि उन्होंने जो काम किया था उनकी जानकारी गेंदबाजों को भी थी, लेकिन उन्होंने खुद पर बात डाल दी थी। बैंक्रॉफ्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी खुद लेना चाहता था। मैंने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया और इस बारे में शायद उन्हें भी पता था।" इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि यदि किसी के पास 2018 टेस्ट को लेकर नई जानकारी है तो उन्हें आगे आना चाहिए।

बयान

बैनक्रॉफ्ट के इस बयान से मुझे कोई हैरानी नहीं है- क्लार्क

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उन्हें बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट के इस बयान पर कोई हैरानी नहीं हुई है। 40 वर्षीय क्लार्क ने कहा, "इस बात से कोई भी हैरान नहीं होगा कि सैंडपेपर गेट के बारे में तीन से अधिक लोग जानते थे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी, जिन्होंने क्रिकेट खेला है या जो क्रिकेट के बारे में थोड़ा-बहुत जानते हैं वो इससे हैरान होंगे कि तीन से अधिक लोग इसके बारे में जानते थे।"

मामला

क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।

प्रतिबंध

नौ महीने का प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं बैनक्रॉफ्ट

स्टीव स्मिथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और इसी कारण उन्हें जांच के घेरे में लाया गया था। इसके बाद पता चला था कि बैनक्रॉफ्ट ने जो किया उसे बारे में स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को पहले से ही पता था। स्मिथ को एक साल के लिए क्रिकेट और कप्तानी दोनों से बैन किया गया था। वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगा था और बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए बैन किया गया था।