IPL 2023: कड़े अभ्यास के बाद भी अच्छी नहीं रही सीजन की शुरुआत- सूर्यकुमार यादव
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालीफायर से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी तैयारियों को लेकर खुलासा किया।
जिओ सिनेमा से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने मुंबई के लिए काफी घरेलू क्रिकेट खेला और बहुत कुछ देखा। एक सीजन अच्छा था, एक खराब। मैंने कड़ा अभ्यास किया, लेकिन सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैंने घरेलू क्रिकेट और जीवन से एक चीज सीखी है कि आपको संतुलन की आवश्यकता है। आपको अपनी फॉर्म के बावजूद भी समान रहना होगा।"
सूर्यकुमार
मैच के दौरान होती है बेहद दबाव की स्थिति- सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने कहा, "मैं हमेशा बल्लेबाजी के लिए उत्साहित रहता हूं। मैं हमेशा तैयार रहता हूं, डगआउट में इंतजार करता हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कभी-कभी क्रीज पर क्यों जा रहा हूं। यह वार्म अप करने का मेरा तरीका है।"
उन्होंने कहा, "अगर मुझे पहली या दूसरी गेंद पर चौका मारने को मिलता है तो मैं उस मौके को नहीं छोड़ता। मैं खुद पर और अपने साथी पर दबाव कम करने के तरीकों के बारे में सोचता हूं।"