शुभम दुबे 5.8 करोड़ रुपये में बिके, बोले- सोचा नहीं था करोड़पति बनूंगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई मिनी नीलामी में भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज शुभम दुबे चंद मिनटों में ही करोड़पति बन गए। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को सबसे ज्यादा 5.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। शुभम ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें IPL टीम में जगह मिलेगी। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी में अचानक इतना बदलाव आएगा।
अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है- शुभम
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शुभम ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए मुझे उम्मीद थी कि मुझे चुना जाएगा, लेकिन इतनी बड़ी राशि मिलेगी, यह मैंने कभी नहीं सोचा था। अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है।" सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह विदर्भ की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 7 मैच में 221 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 73.66 की और स्ट्राइक रेट 187.28 की रही थी।
कुछ समय से बेरोजगार हैं पिता
शुभम ने बताया, "मेरे पिता कुछ समय से बेरोजगार हैं। मैं एडवोकेट इलेवन क्लब के लिए खेलता था और वहां मेरे कोच सुजीत जयसवाल थे जिनका कोविड के दौरान निधन हो गया। मेरे पास नए दस्ताने खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे, उन्होंने मुझे सब कुछ दिया और मुझे अपने क्लब के लिए खिलाया।" विदर्भ के पूर्व कोच प्रीतम गांधे ने कहा, "निचले क्रम में अपनी शक्तिशाली हिटिंग क्षमता से शुभम खेल का रुख बदल सकते हैं।"