मुझ में क्षमता नहीं होती तो अंतरराष्ट्रीय करियर इतना सफल नहीं होता- विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन खुद कोहली इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका मानना है कि यदि उनके खेल में कोई कमी होती तो वह इतने सफल नहीं हो पाते। एशिया कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात करते हुए कोहली ने कहा है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
क्षमता नहीं होती तो इतना सफल नहीं होता अंतरराष्ट्रीय करियर- कोहली
विराट कोहली ने कहा कि यदि आपके पास परिस्थितियों, अलग माहौल और अलग गेंदबाजी से निपटने की क्षमता नहीं होती तो आप अंतरराष्ट्रीय करियर में इतना आगे नहीं आ पाते। उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि मेरा खेल फिलहाल कहां खड़ा है। मेरे लिए इस फेज से निकलना आसान प्रक्रिया है, लेकिन मैं इस फेज को अपने पीछे नहीं छोड़ना चाहता। फिलहाल कोई एक ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में सोचा जा सके।"
मुझे पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा- कोहली
कोहली के मुताबिक, जब खेल में कोई एक ही चीज बार-बार नहीं दोहराई जा रही है तो यह सबसे अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यह काफी आसान प्रोसेस है क्योंकि मुझे पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। कुछ मौकों पर जब मुझे लगता है कि मेरी लय वापस आ गई है तो मुझे पता लगता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं।"
कोहली के लिए काफी अहम होगा एशिया कप
इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाने के बाद कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। अब एशिया कप के साथ वह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। टी-20 विश्व कप से पहले एशिया कप कोहली के लिए बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि यदि वह इस टूर्नामेंट में भी फेल होते हैं तो फिर विश्व कप के लिए उनकी राह मुश्किल हो जाएगी।
लगभग तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं कोहली
कोहली ने लगभग तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। लगभग सात सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोहली वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 से बाहर हुए हैं। जनवरी 2020 से कोहली ने 62 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 33.55 की औसत से 2,282 रन बनाए हैं। इस दौरान 89 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में कोहली टॉप-20 तो वहीं टी-20 में टॉप-30 से भी बाहर हो चुके हैं।