इंडोनेशिया ओपन 2023: एचएस प्रणय सेमीफाइनल में पहुंचे, कोडाई नाराओका को हराया
7वीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय ने पुरुषों के एकल क्वार्टर फाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाई नाराओका को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। प्रणय अपने करियर में तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वह पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय बचे हैं। प्रणय ने 55 मिनट तक चलने वाले इस मुकाबले में नाराओका को 21-18, 21-16 से मात दी।
अब तक एक भी मैच नहीं हारे प्रणय
जकार्ता में प्रणय टॉप गियर में दिखे। उन्होंने नाराओका को पूरे कोर्ट में दौड़ाया। प्रणय टूर्नामेंट में लगातार अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने केंटा निशिमोटो, एनजी का लॉन्ग एंगस और नारोका को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वह टूर्नामेंट में अब तक एक भी गेम नहीं हारे हैं। बता दें कि प्रणय ने जापान के केंटा निशिमोटो को 50 मिनट में सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।