2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कैसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। बीती रात टी-20 सीरीज समाप्त होने से पहले ही कोरोना मामलों के कारण वनडे सीरीज को अगले साल जून तक स्थगित कर दिया गया। वनडे सीरीज स्थगित होने के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2021 में अपना आखिरी मुकाबला भी खेल लिया। आइए जानते हैं इस साल तीनों फॉर्मेट में कैसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन।
10 में से केवल तीन टेस्ट ही जीती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को इस साल खेले 10 में से केवल तीन टेस्ट मैचों में ही जीत मिली। इस दौरान उन्होंने दो ड्रॉ मैच खेले तो वहीं पांच में उन्हें हार मिली। फरवरी में साल की पहली सीरीज में उन्होंने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो ड्रॉ मैच खेले और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाई। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2-1 और श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाई।
इस साल वेस्टइंडीज ने गंवाए नौ में से पांच वनडे
इस साल वेस्टइंडीज ने तीन वनडे सीरीज खेली जिसमें से दो में उन्हें हार मिली थी। जनवरी में पहली वनडे सीरीज में उन्हें बांग्लादेश में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने मार्च में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इस साल उन्होंने नौ में से पांच वनडे गंवाए।
टी-20 में किया सबसे अधिक निराश
टी-20 क्रिकेट की बादशाह मानी जाने वाली कैरेबियन टीम ने इस साल सबसे अधिक इसी फॉर्मेट में निराश किया। उन्होंने इस साल खेले 25 में से 13 टी-20 मुकाबले गंवाए और केवल नौ में उन्हें जीत मिली। इस बीच तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें 3-2 और पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 4-1 और श्रीलंका को 2-1 से हराया भी।
इन खिलाड़ियों ने किया बेस्ट प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे अधिक रन बनाए। टेस्ट के कप्तान ब्रैथवेट ने 10 मैचों में सबसे अधिक 675 रन बनाए। केमार रोच ने आठ मैचों में सबसे अधिक 27 विकेट चटकाए। शे होप ने पांच वनडे में सबसे अधिक 310 रन बनाए तो वहीं अकील होसेन ने सबसे अधिक 14 विकेट हासिल किए। एविन लेविस ने 18 मैचों में सबसे अधिक 489 टी-20 रन बनाए तो वहीं ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक 19 विकेट हासिल किए।
टी-20 विश्व कप में केवल बांग्लादेश को हरा सकी वेस्टइंडीज
इस साल दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी वेस्टइंडीज अपने ग्रुप में पांच में से केवल एक ही मैच जीत सकी। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली वेस्टइंडीज केवल बांग्लादेश के खिलाफ ही जीत सकी। इंग्लैंड के खिलाफ तो वे अपने सबसे न्यूनतम 55 के स्कोर पर सिमट गए थे। क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड जैसे स्टार फ्लॉप साबित हुए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस साल ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। 2018 में संन्यास लेकर 2019 में वापसी करने वाले ब्रावो ने टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के आखिरी मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।