
ड्वेन ब्रावो ने किया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेलेंगे।
बता दें वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और अपना आखिरी ग्रुप मैच 06 नवंबर को खेलेगी।
एक नजर पूरी खबर पर डालते हैं।
बयान
मैं अपने देश से खेलने के लिए बहुत आभारी हूं- ब्रावो
ब्रावो ने संन्यास की घोषणा के मौके पर अपने प्रशसकों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने इस बारे में कहा, "मुझे लगता है कि समय आ गया है और मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। मैंने उतार-चढ़ाव के बीच 18 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। मैं अपने देश से खेलने के लिए बहुत आभारी हूं और इतने लंबे समय तक कैरिबियाई लोगों ने जो मुझे प्यार दिया, उसका शुक्रगुजार हूं।"
जानकारी
पहले भी कर चुके हैं संन्यास की घोषणा
अक्टूबर 2018 में ब्रावो ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और कहा था कि फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। हालांकि, दिसंबर 2019 में उन्होंने दोबारा से अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की और टी-20 विश्व कप में खेल रहे हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
शानदार रहा है ब्रावो का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप जीता है और दोनों बार ड्वेन ब्रावो टीम के अहम सदस्य रहे हैं।
ब्रावो ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 मैचों में 22.23 की औसत से 1,245 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में ब्रावो ने 25.64 की औसत से 78 विकेट लिए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
क्या आप जानते हैं?
500 से ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं ब्रावो
दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग्स में शिरकत करने वाले ब्रावो ने 511 टी-20 मैचों में 553 विकेट लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है टेस्ट और वनडे करियर
ब्रावो ने साल 2010 में वेस्टइंडीज की ओर से अपना आखिरी टेस्ट और 2014 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 164 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 2,968 रन और गेंद से 199 विकेट लिए हैं।
दूसरी तरफ ब्रावो का टेस्ट करियर सीमित रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 40 मुकाबले खेले, जिसमें 2,200 रन और 86 विकेट लिए हैं।
टी-20 विश्व कप 2021
खराब रहा है ब्रावो और उनकी टीम का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2021 में ब्रावो ने खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक चार मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सिर्फ दो ही विकेट हासिल किए हैं।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने भी इस बार निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में कैरेबियाई टीम अपने चार में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है। सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज अपना आखिरी मैच 06 नवंबर को खेलेगी।