अपनी आखिरी एशेज सीरीज में कैसा रहा स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ। उन्होंने अपना बेमिसाल टेस्ट करियर 600 से ज्यादा विकेटों के साथ समाप्त किया। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में कुल 4 विकेट (2/49 और 2/62) लिए और इंग्लैंड ने मुकाबला 49 रन से जीता। ब्रॉड ने एशेज 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके इस सीरीज पर किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एशेज 2023 में इंग्लैंड से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज रहे ब्रॉड
ब्रॉड ने अपनी आखिरी एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एलेक्स केरी को आउट किया। उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 28.40 की औसत के साथ 22 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा। एशेज 2023 में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मिचेल स्टार्क (23) ने लिए।
चौथे टेस्ट में ब्रॉड ने पूरे किए अपने 600 टेस्ट विकेट
ब्रॉड ने सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे किए थे। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में यह आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे और विश्व के कुल पांचवें गेंदबाज बने थे। उनसे पहले उनके साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
एशेज इतिहास में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज
ब्रॉड ने एशेज में 150 विकेट लेने वाले कुल तीसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने पांचवें टेस्ट के दौरान उस्मान ख्वाजा को अपना 150वां शिकार बनाया। उन्होंने एशेज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट (153) लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया। क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एशेज में ब्रॉड से ज्यादा विकेट सिर्फ शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्राथ (157) ने लिए हैं।
बेमिसाल रहा ब्रॉड का टेस्ट करियर
ब्रॉड विश्व क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे। 2007 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले ब्रॉड ने विश्व के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने करियर का समापन किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 167 मैच खेले, जिसमें 27.68 की औसत के साथ 604 विकेट चटकाए। इस बीच वह 20 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया
इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रूक के अर्धशतक (85) की बदौलत सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक (76) लगाया और मेहमान टीम ने 295 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 12 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में जो रूट (91) की मदद से 395 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया वार्नर (60), ख्वाजा (72) और स्मिथ (54) की पारियों के बावजूद 334 रन ही बना सकी।