अगली खबर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पैट कमिंस के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 07, 2023
06:40 pm
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्पिनर्स पर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन भारत के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भूलना बड़ी गलती हो सकती है।
कमिंस किसी भी पिच और परिस्थिति में विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं।
विराट कोहली के खिलाफ कमिंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है तो वह एक बार फिर प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। कमिंस ने छह टेस्ट में पांच बार कोहली का विकेट लिया है।
आंकड़े
ऐसे रहे हैं दोनों के आमने-सामने आंकड़े
कोहली ने अब तक कमिंस की 247 गेंदों का सामना किया है और 82 रन बनाए हैं। उन्होंने कमिंस के खिलाफ आठ चौके लगाए हैं। 2018 में कमिंस ने कोहली को सर्वाधिक 177 गेंदें फेंकी थी और तीन बार उन्हें अपना शिकार बनाया था।
2020 में खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज में कमिंस ने कोहली के खिलाफ 45 गेंदें फेंकते हुए एक बार उन्हें आउट किया था। अब तक पांचों बार कोहली कैचआउट हुए हैं।