
टेस्ट में विराट कोहली का वेस्टइंडीज के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में और दूसरा टेस्ट त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में 20 जुलाई से खेला जाएगा।
इस दौरे पर भारतीय टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इस बीच कोहली के वेस्टइंडीज के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 822 टेस्ट रन बना चुके हैं कोहली
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ कोहली ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 19 पारियों में 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है।
वेस्टइंडीज की धरती पर कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से वहां 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
होल्डर
टेस्ट में 2 बार कोहली को आउट कर चुके हैं होल्डर
अब तक कोहली और जेसन होल्डर टेस्ट क्रिकेट में 6 पारियों में आमने-सामने हुए हैं। इस बीच भारतीय दिग्गज ने होल्डर के खिलाफ 144 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाए हैं।
इस दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कोहली को 2 बार आउट किया है।
होल्डर के टेस्ट करियर की बात करें तो वह 62 मैचों में 155 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
गेब्रियल
कोहली के लिए परेशानी बन सकते हैं गेब्रियल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। वह नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और ऐसे में कोहली के लिए परेशानी खड़ी करने का प्रयास करेंगे।
अब तक कोहली ने गेब्रियल के खिलाफ 9 टेस्ट पारियों में 75 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 बार आउट भी हुए हैं।
गेब्रियल अपने टेस्ट करियर में अब तक 164 विकेट ले चुके हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के अन्य गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के आंकड़े
कोहली ने केमार रोच के विरुद्ध 4 पारियों में 34 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए हैं। इस बीच रोच ने 1 बार भारतीय दिग्गज का विकेट हासिल किया है।
अपनी तेज गति के लिए मशहूर रोच अपने टेस्ट करियर में 261 विकेट ले चुके हैं।
रहकीम कॉर्नवाल के खिलाफ कोहली 71 गेंदों में बिना आउट हुए 29 रन बना चुके हैं।
बता दें कि कॉर्नवाल ने 9 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं।