Page Loader
IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन?
सूर्यकुमार यादव

IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 30, 2022
12:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और टीम को अब तक खेले आठों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भले ही टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने प्रभावी बल्लेबाजी की है। इस सीजन अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले सूर्यकुमार आज रात राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए जानते हैं राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है उनका प्रदर्शन।

प्रदर्शन और करियर

राजस्थान के खिलाफ सूर्यकुमार का प्रदर्शन और IPL करियर

Cricketpedia के मुताबिक सूर्यकुमार ने राजस्थान के खिलाफ 11 मैचों में 38.66 की औसत के साथ 348 रन बनाए हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 79 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं। अब तक खेले 121 IPL मैचों में सूर्यकुमार ने 30 की औसत के साथ 2,580 रन बनाए हैं। वह लीग में अब तक 15 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 82 का है।

प्रमुख गेंदबाज

राजस्थान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन?

इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के खिलाफ सूर्यकुमार ने 52 गेंदों में 65 रन बनाए हैं और दो बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं। अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सूर्यकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। अश्विन के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों में 93 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ सूर्यकुमार ने 12 गेंदों में 21 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन?

स्पिनर्स के खिलाफ सूर्यकुमार ने 38.46 की औसत के साथ रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट 130 से कम की रही है। स्पिनर्स ने 32 बार उन्हें आउट किया। तेज गेंदबाजों के खिलाफ सूर्यकुमार की औसत 29.59 की रही है, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 151.17 का रहा है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ सूर्यकुमार ने 61 बार अपना विकेट गंवाया है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 72 और स्पिनर्स के खिलाफ 36 छक्के लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

सूर्यकुमार ने इस सीजन खेले छह मैचों में लगभग 48 की औसत के साथ 239 रन बनाए हैं। इस सीजन वह दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 150 से अधिक का रहा है।