
विश्व कप 2027 तक विराट कोहली और रोहित शर्मा अधिकतम कितने वनडे खेल सकते हैं?
क्या है खबर?
हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनसे ठीक पहले रोहित शर्मा ने भी इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था। अब ये दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
इन दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य वनडे विश्व कप 2027 में खेलने का होगा।
इस बीच अगले विश्व कप के संस्करण से पहले होने वाले भारतीय टीम के सभी वनडे मैचों के बारे में जानते हैं।
संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित और कोहली ने खेले अपने आखिरी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने घर पर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में हराया था।
उस सीरीज में रोहित और कोहली ने अपने-अपने आखिरी टेस्ट खेले। रोहित ने मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें 3 और 9 रन के स्कोर किए।
कोहली ने सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रन के स्कोर किए थे। इन दोनों ही टेस्ट में भारत को हार मिली थी।
वनडे
विश्व कप से पहले भारत को खेलने हैं कुल 27 वनडे मैच
अक्टूबर-नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में विश्व कप का आयोजन होना है।
इस वैश्विक प्रतियोगिता से ठीक पहले भारतीय टीम को 8 देशों के खिलाफ, 9 द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेना है और इस बीच कुल 27 वनडे खेलने हैं।
बता दें कि भारतीय टीम को 6 घरेलू सीरीज और 3 सीरीज विदेशों में खेलनी है।
ऐसे में रोहित और कोहली अधिकतम 27 वनडे खेल सकते हैं।
जानकारी
कोहली जीत चुके हैं वनडे विश्व कप
भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था और कोहली उस विश्व विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने 9 पारियों में 35.25 की औसत से 282 रन (शतक-1, अर्धशतक-1) बनाए थे। वहीं, रोहित अब तक वनडे विश्व कप नहीं जीत सके हैं।
कार्यक्रम
विश्व कप से पहले भारत का कार्यक्रम
अगस्त 2025 बनाम बांग्लादेश (3 वनडे मैच, विदेशों में)
अक्टूबर-नवंबर 2025 बनाम ऑस्ट्रेलिया (3 वनडे मैच, विदेशों में)
नवंबर-दिसंबर 2025 बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे मैच, घर पर)
जनवरी 2026 बनाम न्यूजीलैंड (3 वनडे मैच, घर पर)
जून 2026 बनाम अफगानिस्तान (3 वनडे मैच, घर पर)
जुलाई 2026 बनाम इंग्लैंड (3 वनडे मैच, विदेशों में)
सितंबर-अक्टूबर 2026 बनाम वेस्टइंडीज (3 वनडे मैच, घर पर)
अक्टूबर-नवंबर 2026 बनाम न्यूजीलैंड (3 वनडे, घर पर)
दिसंबर 2026 बनाम श्रीलंका (3 वनडे, घर पर)
वनडे करियर
ऐसे हैं कोहली और रोहित के वनडे प्रारूप के आंकड़े
कोहली ने अब तक 302 वनडे में 57.88 की औसत और 93.34 की स्ट्राइक रेट से 14,181 रन बनाए हैं, जिसमें 183 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित ने अब तक 273 वनडे में 48.76 की औसत और 92.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 11,168 रन बनाए हैं।
उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।