Page Loader
IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?
जोस बटलर

IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
May 07, 2022
01:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बटलर फिलहाल इस सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज दोपहर को उनकी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान में उतरेगी और इस मुकाबले में भी बटलर एक और अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं अब तक पंजाब के खिलाफ कैसा रहा है बटलर का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

पंजाब के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन

Cricketpedia के मुताबिक बटलर ने पंजाब के खिलाफ 10 मैचों में 42.88 की औसत के साथ 386 रन बनाए हैं। बटलर ने पंजाब के खिलाफ 82 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं। बटलर ने पंजाब के खिलाफ अपने रन 155.64 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 44 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं।

प्रमुख गेंदबाज

पंजाब के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन

पंजाब के लिए इस सीजन सबसे अधिक 17 विकेट ले चुके कगीसो रबाडा के खिलाफ बटलर ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। लेग-स्पिनर राहुल चाहर के खिलाफ बटलर ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए हैं और अब तक दो बार उनका शिकार बन चुके हैं। अर्शदीप सिंह के खिलाफ बटलर ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन

स्पिनर्स के खिलाफ बटलर ने लगभग 144 की स्ट्राइक-रेट और 42.04 की औसत के साथ 883 रन बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वह 21 बार आउट हो चुके हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ बटलर ने लगभग 154 की स्ट्राइक-रेट और लगभग 41 की औसत के साथ 1,673 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों ने 41 बार उनका विकेट हासिल किया है। स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 50 और तेज गेंदबाजों के खिलाफ 76 छक्के लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बटलर इस सीजन में तीन शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 588 रन बना चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस सीजन अब तक 36 छक्के और 50 चौके लगा चुके हैं।