RR बनाम KKR: जोस बटलर ने लगाया इस सीजन का दूसरा शतक, हासिल की ये उपलब्धियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज जोस बटलर ने दूसरी बार शतक लगा दिया है। बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 61 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। इससे पहले बटलर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शतक लगाया था। बटलर ने पैट कमिंस के खिलाफ छक्का लगाते हुए लीग में अपने तीसरे शतक को पूरा किया। आइए जानते हैं कैसी रही बटलर की पारी।
बटलर ने लगाया इस सीजन का दूसरा शतक
ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने बटलर
ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले बटलर चौथे बल्लेबाज बने हैं। इस मैदान पर युसुफ पठान ने सबसे पहला शतक लगाया था। 2010 में उन्होंने राजस्थान के लिए ही खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रन बनाए थे। इस मैदान पर अब तक लगे चार में से तीन शतक राजस्थान के बल्लेबाजों ने बनाए हैं। शेन वॉटसन ने 2015 में कोलकाता के खिलाफ और अब बटलर ने भी कोलकाता के खिलाफ शतक लगाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बटलर ने अपने तीनों शतक राजस्थान के लिए लगाए हैं और वह एक ही टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। क्रिस गेल और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पांच-पांच शतक लगाए हैं।
ऐसी रही बटलर की पारी
बटलर ने शुरुआत में 15 गेंदों में 17 रन बनाए थे, लेकिन फिर दमदार वापसी करते हुए उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। बटलर ने 61 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ मिलकर बटलर ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की थी।
इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बटलर
बटलर ने इस सीजन छह मैच खेले हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। औरेंज कैप होल्डर बटलर ने 75 की औसत के साथ 375 रन बना लिए हैं। वह इस सीजन दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। औरेंज कैप पर बटलर ने अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली है कि वह दूसरे स्थान पर मौजूद केएल राहुल (235) से 140 रन आगे निकल चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें