उमेश यादव का IPL में डेविड वार्नर के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 32वां मुकाबला बुधवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। GT की टीम 6 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि DC को अपने 6 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, DC के लिए डेविड वार्नर की मौजूदा फॉर्म सकारात्मक रही है, लेकिन GT के प्रमुख तेज गेंदबाज उमेश यादव उनके लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
उमेश ने वार्नर को 68 गेंदों में 5 बार किया आउट
DC की हार के बीच वार्नर का लीग में बेहतरीन प्रदर्शन सकारात्मक संकेत है। वह 6 मैचों में 27.67 की औसत और 138.33 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बना चुके हैं। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ऐसे में GT के प्रमुख तेज गेंदबाज उमेश, वार्नर को अपना शिकार बना सकते हैं। उमेश ने वार्नर को 68 गेंदों में 5 बार आउट किया है। वार्नर उनके खिलाफ 99 रन बनाए हैं।
IPL में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर का प्रदर्शन?
IPL में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर ने आंकड़े औसत ही हैं। वॉर्नर इन गेंदबाजों के खिलाफ 145.57 की औसत से रन बनाते हैं और उन्होंने IPL में उन्होंने 2,420 गेंदों पर 3,379 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत भले ही 40 से ज्यादा की है, लेकिन वह इन गेंदबाजों के सामने 84 बार आउट भी हो चुके हैं। वार्नर ने इन गेंदबाजों के खिलाफ अपने करियर में 396 चौके और 101 छक्के जड़े हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उमेश का प्रदर्शन?
इस बीच, उमेश का IPL में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने लीग में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 51 बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनकी औसत 22.88 की रही है। विशेष रूप से, बाएं हाथ के बल्लेबाजों की टूर्नामेंट में उमेश के खिलाफ स्ट्राइक रेट भी 125.34 की रही है। ऐसे में इस मैच में उमेश एक बार फिर वार्नर के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं। GT ने इस मैदान पर कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है। DC ने यहां पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में ही हार झेली है।