
टी-20 विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में ट्रेंट बोल्ट का कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीमों के साथ ग्रुप-C में रखा गया है।
न्यूजीलैंड ने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है और केन विलियमसन की कप्तानी में टीम इस बार इतिहास बदलना चाहेंगे।
कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इस बीच प्रत्येक संस्करण में बोल्ट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
2014
2014 में बोल्ट ने खेले सिर्फ 2 मैच
बोल्ट ने 2013 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और 2014 में उन्होंने पहली बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया।
बोल्ट को अपने पहले संस्करण में सिर्फ 2 मैचों में मौका मिला था। अपने पहले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 20 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए।
2021
2021 के विश्व कप में कमाल का रहा था बोल्ट का प्रदर्शन
बोल्ट ने टी-20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 13.30 की औसत और 6.25 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट चटकाए।
वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
उस संस्करण में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 16 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने 5.81 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड टीम 2021 में उपविजेता रही थी।
2022
2022 में कैसा रहा बोल्ट का प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। उस संस्करण में बोल्ट ने 5 मैचों में 18.50 की औसत और 7.40 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 13 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
कीवी टीम 2022 के संस्करण में सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था।
आंकड़े
बोल्ट के टी-20 विश्व कप के आंकड़े
टी-20 विश्व कप में बोल्ट ने 3 संस्करण में कुल 14 मैच मैच खेले हैं, जिसमें 14.64 की औसत से 25 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.57) रही।
वह न्यूजीलैंड की ओर से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ईश सोढ़ी ने भी 25 ही विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि टिम साउथी ने उनसे ज्यादा विकेट (29) लिए हुए हैं।
पोल