बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: रोहित शर्मा का पिंक बॉल टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलना है। यह मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखेंगे। वह व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस बीच रोहित का पिंक बॉल टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित ने खेले हैं 3 पिंक बॉल टेस्ट
रोहित ने अब तक 3 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें 43.25 की औसत के साथ 173 रन बनाए हैं। वह पिंक बॉल टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 4 डे-नाईट टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, जिसकी 6 पारियों में 46.16 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने इकलौते पिंक बॉल टेस्ट में 155 रन बनाए हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में रोहित ने लगाया है इकलौता अर्धशतक
रोहित पिंक बॉल टेस्ट में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। भारतीय कप्तान ने 2021 में इंग्लिश टीम के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच की अपनी पहली पारी में 66 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने वो मैच 10 विकेट से जीता था। दिलचस्प रूप से सिर्फ कोहली ही पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय हैं।
एडिलेड में कैसे हैं रोहित के आंकड़े
रोहित का एडिलेड के मैदान पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। मौजूदा भारतीय कप्तान ने इस ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.75 की औसत के साथ कुल 87 रन बनाए हैं। इस बीच वह कोई अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 43 रन रहा है। रोहित का पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन रहा था। ऐसे में वह हर हाल में एडिलेड में उपयोगी पारी खेलने का प्रयास करेंगे।
रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन?
रोहित उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं और उस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 12 टेस्ट की 22 पारियों में 33.71 की औसत के साथ 708 रन बनाए हैं। इस बीच वह उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 7 पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं।