
IPL में RCB और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा।
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB ने पिछले 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि संजू सैमसन के नेतृत्व में RR ने अपने पिछले 5 मैच में से 4 में हार झेली है।
ऐसे में RR की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
RCB ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
अब तक दोनों टीमें कुल 31 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 15 में RCB ने जीत दर्ज की है और 13 मैच RR ने जीते हैं।
इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। IPL 2024 की इकलौती भिड़ंत में RR ने जीत दर्ज की थी।
IPL 2023 में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों में RCB ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर (217) RR ने बनाया है।
प्रदर्शन
RR के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
संजू सैमसन ने RCB के विरुद्ध 23 मैच की 22 पारियों में 139.93 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
रियान पराग ने इस टीम के विरुद्ध 5 पारियों में 129.41 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने RCB के खिलाफ 28 मैच में 22 विकेट झटके हैं। ट्रेंट बोल्ट के नाम 12 मैच में 16 विकेट है।
RCB
RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
विराट कोहली ने RR के खिलाफ 30 मैच खेले हैं। इसकी 29 पारियों में उन्होंने 731 रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक ने RR के खिलाफ 33 मुकाबले खेले हैं। इसकी 28 पारियों में 134.32 की स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं।
डु प्लेसिस ने 16 मुकाबलों में 131.93 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं।
मोहम्मद सिराज ने RR के खिलाफ 10 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
IPL में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
RCB ने इस मैदान पर कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है।
RR ने यहां पर 15 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत और 5 में हार (टाई- 1) मिली है।