मुशफिकुर रहीम का एशिया कप खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
इस बार एशिया कप 30 अगस्त से वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इस संस्करण में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के रूप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम पर टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर रहेगी। उनका इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस बीच मुशफिकुर के एशिया कप में खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप में कैसा रहा है मुशफिकुर का प्रदर्शन?
मुशफिकुर ने एशिया कप में अपना पहला मैच साल 2008 में खेला था। उन्होंने एशिया कप में अब तक 21 मैच खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 36.78 की औसत से 699 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मुशफिकुर ने 84.52 की स्ट्राइक रेट से एशिया कप में बल्लेबाजी की है और 144 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है मुशफिकुर का प्रदर्शन?
मुशफिकुर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला मैच साल 2008 में खेला था। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 14 वनडे मैचों में 36.83 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। मुशफिकुर का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 106 रन रहा है। वह इस टीम के खिलाफ 1 बार बिना खाता खोले हुए भी आउट हो चुके हैं। इसके साथ ही वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए हैं मुशफिकुर
मुशफिकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला वनडे साल 2007 में खेला था। वह अब तक खेले 25 मुकाबलों की 24 पारियों में 31.66 की औसत से 665 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है और उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ यह खिलाड़ी 3 बार नाबाद रहा है। मुशफिकुर भारत के खिलाफ 1,500 अंतरराष्ट्रीय रन (टेस्ट और टी-20 मिलाकर) पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी बन सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मुशफिकुर ने बनाए हैं 1,000 से ज्यादा रन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुशफिकुर ने 13 मैच खेले हैं और 36.00 की औसत से 432 रन बनाए हैं। उन्होंने 86 की सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने 33 मैच में 34.00 की औसत से 1,020 रन बनाए हैं। 144 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस खिलाड़ी ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है।