IPL में DC और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 31 मार्च (रविवार) को विशाखापट्टनम में होगा।
रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऋषभ पंत की अगुआई में DC को अपने दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में DC अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
CSK का पलड़ा रहा है भारी
DC के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैच में CSK को जीत मिली है और 10 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं।
पिछले सीजन दोनों टीमें 2 मैचों में आपस में भिड़ी थी और दोनों मैच CSK ने अपने नाम किए थे।
दिलचस्प रूप से DC ने इस टीम के विरुद्ध अपनी पिछली जीत 2021 में दर्ज की थी।
DC
DC के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
DC की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर ने CSK के विरुद्ध अब तक 20 मैचों में 32.2 की औसत और 131.96 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं।
ऋषभ पंत ने इस टीम के विरुद्ध 10 पारियों में 46.28 की औसत और 156.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 324 रन बनाए हैं।
एनरिक नोर्खिया ने CSK के खिलाफ 6 मैचों में 21.8 की औसत के साथ 10 विकेट चटकाए हैं।
CSK
CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
CSK की वर्तमान टीम से DC के विरुद्ध अजिंक्य रहाणे ने 22 मैचों में 58.07 की औसत और 130.7 की स्ट्राइक रेट से 813 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक 6 अर्धशतक लगाए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने DC के खिलाफ 32 मैचों में 137.98 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
रविंद्र जडेजा ने DC के विरुद्ध 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टेडियम
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
विशाखापट्टनम के इस मैदान पर अब तक IPL में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 मैच जीते हैं, जबकि पहली गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 7 मैच जीते हैं।
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच इकलौती भिड़ंत हुई है, जिसमें CSK ने जीत दर्ज की थी।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर MI ने (206/4) बनाया है और सबसे कम स्कोर भी MI (92) ने ही बनाया है।