ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए कैसा रहा 2021, जानें अहम बातें
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 चैंपियन बनाया है। फाइनल में वॉर्नर ने 38 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के जीत की नींव रखी थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वार्नर ने दमदार वापसी की और टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं।
आइए जानते हैं 2021 में कैसा रहा वॉर्नर का प्रदर्शन।
अर्धशतक
50 IPL अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने वॉर्नर
भले ही वॉर्नर IPL के इस सीजन में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद कुछ बेहतरीन उपलब्धियां अपने नाम की। वह IPL में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
हालांकि, इस उपलब्धि को हासिल करने के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना सबसे धीमा अर्धशतक भी लगाया था। 2021 IPL के दौरान वार्नर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए थे और ऐसा करने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बने थे।
IPL
IPL में अपनी टीम के डगआउट में भी नहीं मिली थी वॉर्नर को जगह
IPL 2021 में वॉर्नर के बल्ले से आठ मैचों में केवल 195 रन ही निकले थे। 2013 के बाद यह पहला मौका था जब उन्होंने IPL के किसी सीजन में 500 से कम रन बनाए थे। टूर्नामेंट के पहले चरण के दौरान ही वॉर्नर को कप्तानी से भी हटा दिया गया था।
दूसरे चरण में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के साथ ही वॉर्नर को डगआउट से भी बाहर कर दिया गया था।
उपलब्धि
एक टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन
विश्व कप में वार्नर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 48.17 की औसत और लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ 289 रन बनाए। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए जो बाबर आजम (4) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक अधिक हैं।
वॉर्नर एक टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मैथ्यू हेडन द्वारा एक विश्वकप में बनाए 265 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
अन्य रिकॉर्ड्स
वॉर्नर द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले वार्नर केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 2010 में विजेता बनने वाली इंग्लैंड के लिए केविन पीटरसन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप के दौरान वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15,000 रन भी पूरे किए थे। वह अब तक खेले 302 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 43.77 की औसत के साथ 15,320 रन बना चुके हैं।