IPL 2023: ग्लेन मैक्सवेल की स्ट्राइक रेट रही सबसे ज्यादा, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दोनों फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। निर्णायक मैच गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। CSK 10वीं जहां बार IPL फाइनल में पहुंची है तो वहीं GT लगातार दूसरी बार । फाइनल मैच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 183.48 की स्ट्राइक-रेट से रन (कम से कम 200 रन) बनाए हैं।
सूर्यकुमार भी नहीं हैं पीछे
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार ने इस सीजन 181.13 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन (स्ट्राइक रेट- 177.07), चौथे पर निकोलस पूरन (स्ट्राइक रेट- 172.94) और पांचवें पर अजिंक्य रहाणे (स्ट्राइक रेट- 169.88) हैं। IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बनाए हैं। उन्होंने 16 पारियों में 156.43 की स्ट्राइक रेट से अब तक 851 रन बनाए हैं।
इस खबर को शेयर करें