LOADING...
वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से की गई सबसे बड़ी साझेदारियां
ब्रिट्स ने खेली थी शतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से की गई सबसे बड़ी साझेदारियां

Oct 07, 2025
07:05 pm

क्या है खबर?

महिलाओं के वनडे विश्व कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को हराया। उस मैच में प्रोटियाज टीम से ताजमिन ब्रिट्स ने शतक लगाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच में ब्रिट्स और सुने लुस ने मिलकर बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई। इस बीच वनडे विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका से की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।

#1 

ताजमिन ब्रिट्स और सुने लुस (159 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2025)

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 231 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने ताजमिन ब्रिट्स की शतकीय पारी (101) की मदद से 40.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। ब्रिट्स के अलावा सुने लुस ने 114 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए। ब्रिट्स ने लुस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की।

#2 

मारिजान कप्प और डेन वैन नीकेर्क (128* रन बनाम पाकिस्तान, 2013)

2013 में भारत में हुए महिला विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मारिजान कप्प और डेन वैन नीकेर्क ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुश्किल पिच पर दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 128 रनों की साझेदारी की, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 207/5 का स्कोर बनाया और आखिर में 126 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी। कप्प 150 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद लौटीं, जबकि वैन नीकेर्क ने 77 गेंदों पर 55* रन बनाए।

#3 

लिजेल ली और लॉरा वोल्वार्ड्ट (128 रन बनाम इंग्लैंड, 2017)

ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 2017 महिला विश्व कप मैच में 374 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की थी। उनकी सलामी बल्लेबाजों लिजेल ली और लॉरा वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की शानदार साझेदारी की थी। लिजेल 77 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुई थी। वोल्वार्ड्ट ने 103 गेंदों में 67 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को अंततः 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।