IPL 2021: ये रहे इस सीजन सबसे अधिक दाम में बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। कर्नाटक के लिए खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम लीग के सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा है। गौतम के अलावा कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों ने भी बड़ा दाम हासिल किया तो कुछ दिग्गजों ने भी अच्छी कीमत हासिल की। एक नजर इस सीजन सबसे महंगे दाम में बिकने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर।
CSK ने बनाया गौतम को सबसे महंगा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
20 लाख बेस प्राइस वाले गौतम के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में टक्कर हो रही थी। 7.25 करोड़ रुपये की बोली पर CSK ने एंट्री मारी और 9.25 करोड़ रुपये में गौतम को अपने साथ जोड़ा। 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने गौतम को 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन 2020 सीजन के लिए उन्हें पंजाब किंग्स को ट्रेड कर दिया था। पंजाब द्वारा रिलीज होने के बाद गौतम नीलामी में आए थे।
शाहरुख को मिला बड़ा दाम
तमिलनाडु के लिए खेलने वाले युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान के नीलामी में बिकने की उम्मीद सबको थी, लेकिन वह इतने बड़े दाम में बिकेंगे यह शायद ही किसी ने सोचा होगा। हालांकि, पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में शाहरुख को अपने साथ जोड़ा और इस सीजन का दूसरा सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी बनाया। अपने टी-20 करियर में शाहरुख ने 31 मैचों में 40* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 293 रन बनाए हैं।
दुबे के लिए राजस्थान ने चुकाए 4.4 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिलीज किए गए शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स के रूप में नई टीम मिली है। दुबे को RR ने 4.4 करोड़ रूपये में खरीदा है। 2019 में पहली बार IPL का हिस्सा बनने वाले दुबे उस सीजन में पांच करोड़ रुपये में बिके थे। दो सीजन के IPL करियर में दुबे ने 15 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 16.90 की औसत के साथ 169 रन बनाए हैं। गेंद से उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं।
मुंबई ने चावला को बनाया अपना
लीग के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पीयूष चावला को इस बार मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा है। चावला को MI ने 2.4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। पिछले सीजन 6.75 करोड़ रूपये की कीमत में बिकने वाले चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था। पहले सीजन से ही IPL का हिस्सा बने हुए चावला की यह चौथी फ्रेंचाइजी है। चावला ने अब तक 164 मैचों में 156 विकेट हासिल किए हैं।
बेस प्राइस पर बिके हरभजन और जाधव
हरभजन सिंह और केदार जाधव अपनी-अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में बिके। दोनों खिलाड़ियों को CSK ने रिलीज किया था। हरभजन को KKR तो वहीं जाधव को SRH ने खरीदा है।