केएल राहुल हैं मध्यक्रम में सर्वाधिक वनडे औसत से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चोटिल होने वाले केएल राहुल ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 106 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली के साथ 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। राहुल वनडे में मध्यक्रम में (4 से 7 नंबर) भारत के लिए सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका औसत 55.25 का है।
दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली
वनडे में मध्यक्रम में (4 से 7 नंबर) भारत के लिए सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (50.12), तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (48.74), चौथे पर केदार जाधव (42.09) और 5वें पर श्रेयस अय्यर (41.14) हैं। राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज 23 वनडे में 915 रन, नंबर-3 पर 77, नंबर-4 पर 10 मैच में 352, नंबर-5 पर 19 मैच में 781 और नंबर-6 पर 11 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था शतक
राहुल चोट के चलते एशिया कप 2023 के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की। सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ राहुल ने 2 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। राहुल ने 56 वनडे की 54 पारियों में 47.47 की औसत और 87.40 की स्ट्राइक रेट से 2,136 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक और 6 शतक लगाए। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 112 रन है।