Page Loader
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों पर नजर, सूची में कोई भारतीय नहीं
वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 5वीं सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली है (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों पर नजर, सूची में कोई भारतीय नहीं

Jul 08, 2025
07:36 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में सोमवार (7 जुलाई) को धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद तिहरा शतक (367) जड़ा। यह उनके करियर का पहला ही तिहरा शतक रहा है। इसी तरह यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 5वां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1 

ब्रायन लारा (400* रन बनाम इंग्लैंड, 2004)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंट जोंस में खेले गए मैच में 582 गेंदों पर नाबाद 400 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी और मैच आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हो गया था।

#2

मैथ्यू हेडन (218 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2003)

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 380 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। वह 337 गेंदों में 38 चौके और 11 छक्के जड़कर आउट हुए थे। कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी 735/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में क्रमश: 239 और 321 रन पर सिमट गई।

#3

ब्रायन लारा (375 रन बनाम इंग्लैंड, 1994)

इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज लारा ही तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें टेस्ट में 375 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। वह 538 गेंदों में 45 चौके जड़कर आउट हुए थे। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 593/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 593 रन बना दिए। इसके चलते यह टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर ही समाप्त हो गया था।

#4

महेला जयवर्धने (374 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006)

इस सूची में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने साल 2006 में कोलंबो में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के 169 रनों के जवाब में, श्रीलंकाई टीम 14/2 पर थी। इसके बाद जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच रिकॉर्ड 624 रनों की साझेदारी हुई। जयवर्धने 572 गेंदों में 43 चौके और 1 छक्के की मदद से 374 रन बनाकर आउट हुए थे।

#5

वियान मुल्डर (367* रन बनाम जिम्बाब्वे, 2025)

प्रोटियाज कप्तान मुल्डर इस सूची में 5वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 334 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 367 रन बनाए। इसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी के दम पर मेहमान टीम ने पहली पारी 626/5 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 170 और 220 रनों पर सिमट गई। इस तरह से प्रोटियाज टीम ने पारी और 236 रन से जीत दर्ज कर ली।