केन विलियमसन की इस साल सभी प्रारूपों में रही है सर्वाधिक औसत, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में अपने करियर का 29वां शतक लगाया।
उन्होंने 205 गेंद का सामना किया और 104 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले।
विलियमसन की इस साल सभी प्रारूपों में सर्वाधिक औसत (कम से कम 100 रन) रही है। बता दें कि विलियमसन 2023 में 72 की औसत से रन बना रहे हैं।
आंकड़े
सूची में दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली
इस साल सभी प्रारूपों में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (66.6) हैं।
सूची में तीसरे पायदान पर मोहम्मद रिजवान (65), चौथे पर केएल राहुल (60) और 5वें पर एडेन मार्करम (55.5) हैं।
इसके अलावा छठे नंबर पर उस्मान ख्वाजा (54.5), 7वें पर मिचेल मार्श (53.9), 8वें पर रोहित शर्मा (51.2) और 9वें पर शुभमन गिल (50.4) हैं।
प्रदर्शन
इस साल सभी प्रारूपों में विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन ने इस साल अब तक खेले 6 टेस्ट में 73.33 की औसत से 660 रन बनाए हैं। उन्होंने 2023 में खेले 7 वनडे में 70 की औसत से 420 रन बनाए हैं।
विलियमसन ने इस साल अभी तक कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। विलियमसन ने आखिरी टी-20 मैच 20 नंवबर, 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने टेस्ट में अब तक 8,228 रन, वनडे में 6,811 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,464 रन बनाए हैं।