
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, हेटमायर की वापसी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आज से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर लिया है।
शिमरोन हेटमायर फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में लौट आए हैं।
भारत के ठीक बाद वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलनी है और दोनों सीरीज के लिए एक ही टीम घोषित हुई है।
आइए वेस्टइंडीज की टीम पर नजर डालते हैं।
बयान
हेटमायर को फिर से वेस्टइंडीज की जर्सी में देखना सुखद है- डेसमंड हेन्स
हेटमायर ने आखिरी बार नवंबर 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए टी-20 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था।
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने बयान में कहा, "हम हेटमायर का स्वागत करते हैं और उन्हें फिर से वेस्टइंडीज के रंग में देखना अच्छा है। वह बल्लेबाजी समूह को मजबूती देंगे। बह अपने अनुभव और क्षमता के साथ हमारे लिए एक मैच जिताने वाला फिनिशर साबित हो सकते हैं।"
चयन
एविन लुईस को नहीं मिली जगह
सलामी बल्लेबाज एविन लुईस एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं चुना गया था। वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले स्पिनर गुडकेश मोती भी टीम में नहीं चुने गए हैं।
मोती की अनुपस्थिति में अकील होसेन और हेडन वॉल्श जूनियर वेस्टइंडीज के लिए प्रमुख स्पिन विकल्प हैं।
जानकारी
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।
भारतीय टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
इस टी-20 सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। वहीं रोहित शर्मा की वापसी हुई है, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी-20 मैच 29 जुलाई को नए ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले दो टी-20 मुकाबले 01 और 02 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे।
आखिरी दो मुकाबले 06 और 07 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
इसके बाद कैरेबियाई टीम 10, 12 और 14 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। यह तीनों मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे।