बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारतीय पिचों को कोसने वाले इयान हीली ने अब ऑस्ट्रेलिया टीम को लताड़ा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही चर्चा में हैं। अब तक वह भारतीय पिचों को जमकर कोस रहे थे जिसके चलते काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। अब उनके निशाने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आ गई है, जिसे उन्होंने खराब प्रदर्शन के चलते जमकर लताड़ा है। हीली ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की खिंचाई की है।
टेस्ट क्रिकेट में कोई शॉर्टकट नहीं होता- हीली
हीली ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच खेलने के बजाय बेंगलुरु में अभ्यास करना पसंद किया। यह कदम ऑस्ट्रेलिया टीम पर उल्टा पड़ा, क्योंकि वे पिच को नहीं पढ़ सके और चार मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट हार गए।" हीली ने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट में कोई शॉर्टकट नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया को अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना होगा।"
कम से कम 2 अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे- हीली
हीली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे दोबारा कभी नहीं कहना कि हम दौरा शुरू करने के लिए एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे हिसाब से टीम को कम से कम 2 अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे। तभी उन्हें पिच और परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने में मदद मिलती। हमें समीक्षा करनी होगी कि हम क्या कुछ अलग कर सकते थे।"
दिल्ली की हार पर कमिंस ने जाहिर की निराशा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने माना कि हार से उनके फैंस आहत हुए हैं क्योंकि वह दिल्ली टेस्ट में एक मौके पर भारत से आगे थे। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि पहले दिन के विकेट पर 260 एक अच्छा स्कोर था। हम लोगों ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। यह आसान नहीं था जब अश्विन और जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। वास्तव में दोनों ही हार काफी निराशाजनक रही है।"
नागपुर के बाद दिल्ली में भी बुरी तरह से हारा ऑस्ट्रेलिया
रविवार को संपन्न हुए दिल्ली टेस्ट में भारत के ऑस्ट्रेलिया को लगभग ढाई दिन में ही बुरी तरह 6 विकेट से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 262 रन बनाए थे। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा (7 विकेट) के दमदार प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम 113 पर ही ढेर हो गई। भारत (118/4) ने 115 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।